News Jungal Media

पहलगाम में निर्दोष हिन्दू सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं पुतला दहन

श्री शिव परिवार सेवा समिति कानपुर नगर नें पहलगाम में नृसंश मुस्लिम आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष हिन्दू सैलानियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए आज दिनांक 27.04.2025 दिन रविवार को सायं काल 6 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समिति के कार्यालय निकट दरोगा चौराहा वर्रा-2 में किया.

इसके साथ ही समिति ने पाकिस्तान के निर्देशन में नृसंश मुस्लिम आतंकियों द्वारा किए गए इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए शास्त्री चौक पर सायं काल 6.30. बजे पाकिस्तान का पुतला दहन किया.

इसे भी पढ़ें : Pahalgam Attack: पाकिस्तान का बेशर्म बयान, आतंकियों को बताया हीरो

इस श्रद्धांजलि सभा एवं पुतला दहन कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे.

दुर्गेश तिवारी, दीपक गौर, राजेंद्र भट्ट, राम अवतार, विजय कुमार द्विवेदी, वाल्मीकि गुप्ता, धीरज कश्यप, किशन सजनानी, नितिन कुमार, राहुल अवस्थी, विवेक मिश्रा, नरेंद्र गुप्ता, अरुण कनौजिया, निखिल कुशवाहा, देवेंद्र द्विवेदी, अरविंद भाटिया, राजेश शर्मा, लल्लन अवस्थी, विवेक मेहरोत्रा, अमित अवस्थी, श्रीचंद्र अवस्थी, भानु पांडे, सतीश शर्मा, वैभव मिश्रा, सुनील कुमार, तारकेश्वर सिंह, गंगा प्रसाद पांडे, राम प्रकाश गुप्ता, रविकांत द्विवेदी, प्रदीप दुबे, सुनील शुक्ला, संदीप मिश्रा, मनोज सिंह, नीरज दीक्षित, लाल जी शर्मा, एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे|

Exit mobile version