आतंकवाद पर भारत-अमेरिका के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, अलापने लगा कश्मीर राग

Cross Border Terrorism: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने पाकिस्तानी सेना को आतंकवाद पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति जारी रखने का आग्रह किया है।

News Jungal Desk: आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा संयुक्त रुप से पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किए जाने से पड़ोसी मुल्क में चारों तरफ खलबली मच गई है। बाइडेन और मोदी ने कहा कि आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका-भारत के संयुक्त बयान को एकतरफा और भ्रामक करार देते हुए कहा कि इस्लामाबाद का संदर्भ देना राजनयिक मानदंडो के विपरीत है। साथ ही इसके राजनीतिक निहितार्थ भी हैं।

फिर अलापा कश्मीर राग

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के प्रयासों और बलिदानों को बार-बार सराहा है। यह लंबे समय से निष्कर्ष निकाला गया है कि आतंकवाद को ठोस और सहयोगात्मक कार्रवाइयों के जरिए से ही हराया जा सकता है। बयान से पता चलता है कि सहयोग की भावना, जो आतंकवाद के संकट को हराने के लिए काफी जरूरी थी, को भू-राजनीतिक विचारों की वेदी पर बलिदान किया जा चुका है।’ वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा और कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी लोगों के क्रूर दमन और अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार से ध्यान हटाने के लिए हमेशा ही आतंकवाद का सहारा लेता है।

रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के आपसी सहयोग से चिंतित पाकिस्तान

रक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी सहयोग से पाकिस्तान बौखला चुका है। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत को उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों के योजनाबद्ध हस्तांतरण को लेकर भी काफी चिंतित है। इस तरह के कदमों से वे दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति के उद्देश्य को प्राप्त करने में अप्रभावी बना रहे हैं। हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से आग्रह करते हैं कि वे दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर समग्र और वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण अपनाएं और एकतरफा रुख का समर्थन करने से पूरी तरह बचें।

भारत-अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी ने सीमा पार आतंकवाद, आतंकवादी छद्मों के उपयोग की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कट्टरवाद और आतंकवाद के गंभीर खतरे के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों वाले संदेश में कहा, आतंकवाद से निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता।

Read also: Himachal Cabinet: धर्माणी और गोमा का मंत्री पद पक्का, इन दो विधायकों में से एक की होगी ताजपोशी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top