पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पाक रेंजर्स ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया. इमरान खान के गिरफ्तार होते ही उनके समर्थकों ने हंगामा किया है ।
News Jungal Desk : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है. इमरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है और वे सड़कों पर उतर आए हैं.
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने के लिए पहुंचे थे.
Read also : अवैध शराब जब्त कर हजारों लीटर लहन नष्ट किया,ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप