Site icon News Jungal Media

रात 8 बजे के बाद ‘अंधेरे में डूब जाएगा पाकिस्‍तान’! सभी बाजार हो जाएंगे सुनसान, जानें वजह..

एक निजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्‍तान सरकार ने आयातित ईंधन पर देश की निर्भरता को कम करने हेतु अगले वित्त वर्ष के बजट में ऊर्जा सुधारों को शामिल करने का भी फैसला किया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई 2 बैठकों में यह अहम फैसला लिया गया.

News Jungal Desk: पाकिस्‍तान (Pakistan) में एक बार फिर बाजारों और कमर्शियल सेंटर्स में रात 8 बजे के बाद अंधेरा छाने वाला है. एक भी दुकान, दफ्तर नहीं खुलेगा. दरअसल, सरकार ने एक बार फिर ऊर्जा संरक्षण (Conserve Energy) यानि बिजली बचाने हेतु बाजारों और वाणिज्यिक केंद्रों को रोजाना रात 8 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि इस फैसले को व्यापारियों ने खारिज कर दिया है, उनकी दलील है कि रात 8 बजे से ‘पीक टाइम’ शुरू होता है…

एक निजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्‍तान सरकार ने आयातित ईंधन पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट में ऊर्जा सुधारों को शामिल करने का भी फैसला लिया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई 2 अहम बैठकों में यह फैसला लिया गया.

राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (एनईसी) की बैठक के बाद, योजना मंत्री अहसान इकबाल ने मीडिया को बताया कि प्रांतों ने 1 जुलाई से जल्दी बाजार बंद करने पर सहमति जताई है.

उन्‍होंने कहा कि “योजना के तहत ऊर्जा संरक्षण के कदमों की सिफारिश की गई है, जैसे कि रात 8 बजे तक दुकानों और वाणिज्यिक केंद्रों को बंद करना, एलईडी लाइटों का प्रयोग करना और गीजर को और अधिक ऊर्जा कुशल बनाने के लिए अपग्रेड करना. ये सभी उपाय मदद कर सकते हैं. देश प्रति वर्ष 1 बिलियन डॉलर तक की बचत कर सकता है.”

उधर, व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. ऑल पाकिस्तान अंजुमन-ए-तजीरान के अध्यक्ष अजमल बलूच ने एक बयान में कहा, ‘हम चालू सीजन में रात में अपनी दुकानें बंद नहीं करेंगे. सरकार ने अतीत में इस तरह के कई प्रयास किए हैं, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही है.’

Read also: box office पर धमाल मचा रही है Sara और Vicky की केमेस्ट्री

Exit mobile version