Pardeep Narwal in PKL 11 :प्रो कब्बडी लीग में जिस टीम से परदीप नरवाल ने किया था डेब्यू, सालों बाद फिर से उसी टीम में हुई वापसी;

Pardeep Narwal in PKL 11 :पीकेएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में (Pkl auction 2024 pardeep narwal price) खरीदा।

Pardeep Narwal raid points target

प्रो कबड्डी लीग 2024 ऑक्शन (PKL 2024 auction) के पहले दिन पीकेएल इतिहास के 4 सबसे तुफानी रेडर्स पर बोली लगी। इसमें से 2 रेडर्स को उनकी पूर्व टीमों ने रिटेन किया तो दो को नए खरीददार मिले।

परदीप नरवाल, सिदार्थ देसाई, मनिंदर सिंह (Maninder Singh Pro Kabaddi Stats) और पवन सहरावत पहले दिन सबसे बड़े धुरंधरों में शामिल थे, जिन पर देश और दुनिया की नजर थी। इसमें से परदीप नरवाल और सिद्धार्थ देसाई को नई टीमें मिलीं तो पवन सहरावत और मनिंदर सिंह को उनकी पुरानी टीमों ने रिटेन कर लिया।

Pro Kabaddi 2024

प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “पीकेएल सीजन (Pro Kabaddi 2024) 11 के प्लेयर्स ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूटते देखना वाकई रोमांचक था।

हमें यह देखकर गर्व है कि आज 8 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए। रोमांचक खरीदारी दूसरे दिन भी जारी रहेगी और हम बेसब्री से एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।”

Read More : India  Medals in Olympics 2024:ओलंपिक में भारत ने दूसरी बार जीते 6  मैडल ,लेकिन नहीं तोड़ पाए टोकियो ओलंपिक का रिकॉर्ड

PKL में 1800 रेड प्वाइंट्स का लक्ष्य (Pardeep Narwal raid points target)

बेंगलुरू बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, पीकेएल के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal in PKL 11) ने कहा, “पीकेएल के अपने सफर में जिस टीम के साथ मैंने शुरुआत की थी, उसमें वापस जाना वाकई अच्छा लग रहा है।

PKL 2024 auction

परदीप ने कहा कि मैं बैंगलुरु बुल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे अपने करियर में 1800 रेड पॉइंट पार करने की (Pardeep Narwal records list) उम्मीद है। “

Pardeep Narwal records list

इस बीच, 1.15 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स में वापस गए स्टार रेडर मनिंदर सिंह (maninder singh pro kabaddi price) ने कहा, “मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। मनिंदर ने कहा मैं पिछले सीजन से और बढ़िया प्रदर्शन करना चाहूंगा और बंगाल वॉरियर्स हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है। टीम एक परिवार की तरह है और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं बंगाल वापस आकर बहुत खुश हूं।”

Read More : Neeraj Chopra Won Silver Medal: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर ओलंपिक में जमाई धाक जीता सिल्वर मैडल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top