मां-बाप ने गला घोंटकर 2 बेटियों को मार डाला, पुलिस के सामने रो-रोकर बताई वजह

वैशाली जिले के हाजीपुर में सगी बहनों की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मां को हिरासत में लिया है। वहीं पिता घटना के बाद से ही फरार है। मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

News Jungal Desk: वैशाली जिले के हाजीपुर में 2 सगी बहनों की ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। माता-पिता ने ही दोनों बेटियों की हत्या कर दी। मामला सराय थाना क्षेत्र के मणि भकुरहर गांव का बताया जा रहा है। दोनों बहनें नरेश भगत और रिंकू देवी की 18 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी और 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी थी। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की मां रिंकी देवी को हिरासत में लिया है। सगी बहनों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

नाबालिग बहनों की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस को देखते ही आरोपित पिता मौके से फरार हो गए। मां को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के सामने आरोपित मां बिलख-बिलखकर रोने लगी। 

मां ने हत्या करने की वजह बताई

बताया जाता है कि बेटियों की हत्या में आरोपित पिता कोलकाता में रहता था। पूछताछ के दौरान आरोपित मां ने बताया कि दोनों बेटियां बार-बार घर से भाग जाती थीं। इस कारण वह दोनों से तंग थी। अतः माता-पिता ने दोनों की गला दबा कर हत्या कर दी।

पिता की खोजबीन जारी

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शव के पोस्टमार्टम में जुटी हुई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है। इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मणि भकुरहर गांव में दो बहनों की हत्या की सूचना मिली हैे। पूरा मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है।

Read also: दिल्ली : प्रचंड गर्मी और लू से जल्द मिलेगी राहत, IMD ने की भविष्यवाणी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top