News Jungal Media

Paris Paralympics 2024 Schedule :जानें आज से शुरू हो रहे पैराओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की पूरी जानकारी

Paris Paralympics 2024 Schedule :आज रात भारतीय समयनुसार 11.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी का आगाज होगा | इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे |

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है | वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 8 सितंबर को होना है | पेरिस पैरालंपिक्स में भारत समेत 170 देशों के तकरीबन 4,000 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं |

Paris Paralympics 2024 Schedule

बहरहाल, इन खेलों की शुरूआत से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी | आज यह ओपनिंग सेरेमनी होगी | लेकिन भारतीय फैंस पेरिस पैरालंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी (Paris Paralympics 2024 schedule) कब और कहां देख पाएंगे? बहरहाल, हम आपको बताएंगे इससे जुड़ी सारी डिटेल्स |

read more : Jay Shah ICC New Chairman :BCCI सचिव जय शाह बने ICC नए चेयरमैन, जानें उनका अब तक का सफ़र कैसा रहा ?

कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ओपनिंग सेरेमनी? (Paris Paralympics 2024)

आज रात पैराओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयनुसार 11.30 बजे शुरू होगी | इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत को लीड सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे | इसके अलावा भारतीय फैंस ओपनिंग सेरेमनी की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकेंगे | जबकि जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा |

जियो सिनेमा पर फैंस अलग-अलग भाषाओं में ओपनिंग सेरेमनी देख पाएंगे | बताते चलें कि पेरिस पैरालंपिक्स की शुरूआत भारतीय समयनुसार रात 8 बजे ही हो जाएगी, लेकिन ओपनिंग सेरेमनी का आगाज रात 11.30 बजे (Paralympics 2024 Opening Ceremony) होगा |

भारत की दावेदारी कितनी मजबूत है (Paralympics 2024 India schedule)

इस मेगा इवेंट के लिए भारत ने 84 एथलीटों का दल भेजा है | भारतीय एथलीट कुल 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे |भारत के सबसे ज्यादा 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स (paralympics 2024 indian players list) हिस्सा होंगे | इसके अलावा बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 भारतीय एथलीट अपनी दावेदारी पेश करेंगे |

गौरतलब है कि इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, इन एथलीटों ने 9 खेलों में अपनी दावेदारी पेश की थी | जिसमें भारत को कुल 19 मेडल मिले थे | हालांकि, इस बार माना जा रहा है कि भारतीय एथलीट टोक्यो पैरालंपिक्स से अधिक मेडल जीत सकते हैं | बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इस बार भारतीय पैरा खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है?

read more : India Medals in Olympics 2024:ओलंपिक में भारत ने दूसरी बार जीते 6 मैडल ,लेकिन नहीं तोड़ पाए टोकियो ओलंपिक का रिकॉर्ड

Exit mobile version