Parliament Budget Session Live: वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर हंगामा

राज्यसभा में सरकार का बयान

राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गई। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया,(Parliament Budget Session Live) जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई। सरकार ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट से विपक्ष की असहमति को नहीं हटाया गया है।

मंडल कमीशन का जिक्र

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई थी, तब भी बड़े बदलाव हुए थे और विरोध हुआ था। वक्फ विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट भी वैसा ही इतिहास बना रही है।

तीन सांसदों के निलंबन की मांग

सत्तापक्ष ने तीन विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित करने की मांग की। सभापति ने संसदीय नियमों के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जेपी नड्डा का आरोप: विपक्ष देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष बेबुनियाद मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है और देशद्रोही गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।(Parliament Budget Session Live)

विपक्ष का वॉकआउट

जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर रिपोर्ट में असहमति के अंशों को न हटाने का झूठा दावा करने का आरोप लगाया।

रिजिजू का स्पष्टीकरण

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जेपीसी रिपोर्ट के किसी भी हिस्से को हटाया नहीं गया है। विपक्ष का यह दावा झूठा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट संसदीय नियमों के तहत तैयार की गई है।

विपक्षी सांसदों का पलटवार

कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन और तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने कहा कि असहमति के अंशों को जेपीसी की रिपोर्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है।(Parliament Budget Session Live)

निर्मला सीतारमण का बयान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया और कहा कि झूठे दावों से सदन को गुमराह किया जा रहा है।

खरगे ने जेपीसी रिपोर्ट को अलोकतांत्रिक बताया

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जेपीसी रिपोर्ट को अलोकतांत्रिक और फर्जी बताया। उन्होंने इसे खारिज करने की मांग की।

इसे भी पढ़े : HIV infections : ट्रंप के फैसले से बढ़ा HIV संकट

सभापति ने दी कड़ी चेतावनी

सभापति धनखड़ ने सदन में व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी और कहा कि सदस्यों को अनुशासनहीनता से बचना चाहिए।

केरल के तटीय मुद्दों पर कांग्रेस का प्रदर्शन

संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने केरल के तटीय और वन क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से त्वरित समाधान की मांग की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top