रविवार को पटना जंक्शन पर रविवार को एक ऐसी शर्मनाक घटना घटी जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर रविवार को अचानक विज्ञापन के बदले अश्लील फिल्म का प्रसारण होने लगा. जिस वक्त ये घटना घटी उस समय प्लेटफॉर्म पर बच्चे और महिलाएं समेत हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे. ये घटना रविवार सुबह 9.30 बजे के बाद की बताई जा रही है ।
News jungal desk : बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों को रविवार की सुबह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बता दें, कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन की जगह पर अश्लील वीडियो दिखने लगा। और यह अश्लील वीडियो लगभग तीन मिनट तक जंक्शन पर चलता रहा। इस दौरान यात्री गुस्सा होकर रेलवे प्रबंधक पर भड़कने लगे जिसके बाद आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई थी ।
हैरानी की बात ये है कि वीडियो के तीन मिनट चलने के बाद भी वीडियो के प्रसारित होने की सूचना किसी भी पदाधिकारी को नहीं थी। और वहीं पोर्न वीडियो के प्रसारण की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के भी हाथ पांव फूलने लगे थे । उन्होंने तुरंत विज्ञापन चलाने वाली कंपनी के एजेंसी को कॉल कर के प्रसारण बंद करवाया और इसकी सूचना तत्काल डीआरएम सहित अन्य रेलवे के अधिकारियों को दी गई थी । पोर्न वीडियो के प्रसारित होने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजकर 56 मिनट में प्लेटफॉर्म नंबर 10 में यह पोर्न वीडियो दिखाई दी है।
कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
प्लेटफॉर्म पर वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। और इसके अलावा मामले में रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना है कि यह काफी गंभीर बात है, फिलहाल हमने विज्ञापन एजेंसी के संचालक पर जुर्माना करने के साथ रेलवे के द्वारा कंपनी के अग्रीमेंट को समाप्त करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा जब वीडियो के चलने के बाद एजेंसी के कंट्रोल रूम में छापेमारी करी गई तो एजेंसी के कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते हुए पाए गए। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को तत्काल हिरासत में लिया गया है। एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
Read also : करनाल के नीलोखेड़ी में ऑस्ट्रेलिया से चार दिन पहले आए अंकित की सड़क हादसे में मौत