5 penny stocks to buy in 2024: स्टॉक्स में करना चाहते है निवेश तो ये स्टॉक्स हो सकते है अच्छा ऑप्शन

Multibagger penny stocks for 2024: निवेशक बेहतर विकास संभावनाओं वाली आकर्षक स्मॉल-कैप कंपनियों मल्टीबैगर पैनी स्टॉक (5 penny stocks to buy in 2024) की खोज में महत्वपूर्ण रिटर्न प्रदान करने की क्षमता वाली आकर्षक स्मॉल-कैप कंपनियों की तलाश करते हैं | उनकी कम कीमतों और बाजार की अस्थिरता के कारण, पेनी स्टॉक बढ़ते जोखिमों के साथ आते हैं लेकिन बड़े लाभ भी उत्पन्न कर सकते हैं |

stock tips in hindi

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger penny stocks) क्या हैं?

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक सस्ते स्टॉक हैं जो अक्सर कुछ पैसों की यूनिट पर ट्रेड करते हैं और तेजी से विकास की क्षमता के साथ उभरते पाए जाते हैं | वाक्यांश “मल्टी-बैगर” इक्विटी को बताता है जो अपने मूल्य को कई बार गुणा करने में तत्पर होते है एवं जिससे निवेशको को बड़े लाभ उत्पन्न होते है |

इस प्रकार के स्टॉक अपने निम्न बाजार पूंजीकरण, प्रतिबंधित लिक्विडिटी (restricted liquidity) तथा बाजार की अस्थिरता के कारण हानिकारक भी होते हैं, चाहे वह लाभकारी संभावनाएँ ही क्यों न देते हों |

मल्टी-बैगर्स की तलाश करने वाले निवेशकों को अपना होमवर्क अच्छी तरह से करना चाहिए, जो कंपनी के वित्त, प्रबंधन, विकास संभावना और बाजार प्रवृत्तियों को देखकर मालूम होता हैं |

पेनी स्टॉक लिस्ट 2024 (Penny Stock List 2024):

  • शक्ति प्रेस
  • ज्ञान डेवलपर्स एंड बिल्‍डर्स
  • मार्सन्स लिमिटेड
  • मधुसूदन सिक्‍योरिटीज शेयर
  • किसान मॉल्डिंग
Which penny stocks to buy 2024

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक का ओवरव्यू (multibagger penny stocks overview):

1. शक्ति प्रेस (Shakti Press Share)

पिछले दो महीने में शक्ति प्रेस (Shakti Press Share) के शेयर ने निवेशकों के वारे-न्‍यारे कर दिए है | दो महीने में इस पेनी स्‍टॉक द्वारा 430 फीसदी का रिटर्न निवेशको को प्राप्त हुआ है | शक्ति प्रेस का शेयर एक महीने में 111 फीसदी बढ़ गया है |

2. ज्ञान डेवलपर्स एंड बिल्‍डर्स (Gyan Developers And Builders Share)

पिछले दो महीनों में यह शेयर 301 फीसदी उछलकर अब 31.24 रुपये पर पहुंच चुका है | एक महीने में इस शेयर में करीब 54 फीसदी की तेजी आई है |

3. मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Ltd. Share)

मार्सन्स लिमिटेड (Marsons Ltd. Share) का शेयर भी पिछले दो महीनों में काफी उछाल मार चुका है | इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पिछले दो महीनों में 255 फीसदी का रिटर्न दिया है | एक जनवरी, 2024 को इस शेयर की कीमत 8 रुपये थी, जो अब उछलकर 27.48 रुपये हो चुकी है |

4. मधुसूदन सिक्‍योरिटीज शेयर (Madhusudan Securities Share)

मधुसूदन सिक्‍योरिटीज शेयर (Madhusudan Securities Share) का नाम भी पिछले दो महीनों में मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले पेनी स्‍टॉक्‍स की लिस्‍ट में शामिल है | 1 जनवरी, 2024 को इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत 11.21 रुपये थी | अब यह शेयर 36.21 रुपये की कीमत पर पहुँच चुका है | यानी दो महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 223 फीसदी का रिटर्न प्रदान किया |

5. किसान मॉल्डिंग (Kisan Mouldings Share)

किसान मॉल्डिंग (Kisan Mouldings Share) के शेयर ने भी पिछले दो महीने में निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले कर दी है | इस साल की शुरुआत में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत 13.74 रुपये थी, जो अब बढकर 43.31 रुपये हो चुकी है | इस तरह दो महीनों में ही यह शेयर 219 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है |

यह है वह 5 मल्टीबैगर पैनी स्टॉक (5 penny stocks to buy in 2024) जिनमें निवेश कर आप अपनी किस्मत का बंद ताला खुल सकते है |

डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें | आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News Jungal Media जिम्मेदार नहीं होगा |

ये भी पढ़े: Top 5 Automobile stocks In India: इन कम्पनियों के स्टॉक्स में करें इन्वेस्ट, रहेगा फायदे का सौदा
PayTm FASTag को कार की विंडशील्ड से हटाने के आसान तरीके…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top