महोबा से सवारियों को बिठा कर यह कानपुर के लिए चली थी. रास्ते में घाटमपुर बस स्टॉप पर पहुंचते ही अचानक बस बंद हो गई. चालक और परिचालक के काफी प्रयास करने के बावजूद भी बस स्टार्ट नहीं हुई. बस बंद होने के कारण सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. तब यात्रियों ने बस को किनारे लगाने के लिए उसे धक्का देना शुरू किया. काफी देर मशक्कत करने के बाद बस स्टार्ट हो सकी
News Jungal Desk :– उत्तर प्रदेश के कानपुर में यूपी रोडवेज की एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । और वीडियो में लोग उत्तर प्रदेश रोडवेज की बदहाली की बात कह रहे हैं । और यह वीडियो कानपुर के घाटमपुर इलाके का बताया जा रहा है । इस वीडियो में बस के यात्री रोडवेज बस को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह रोडवेज बस महोबा से कानपुर आ रही थी । इस दौरान, घाटमपुर बस स्टॉप के पहले यह बस अचानक बंद हो गई थी । काफी देर मशक्कत करने के बाद जब बस स्टार्ट नहीं हुई तो यात्रियों ने धक्का लगाया और जोर आजमाइश की, जिसके बाद किसी तरह बस स्टार्ट हुई है । इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है सोशल मीडिया पर लोग सरकारी बस सेवा को लेकर ट्रोल कर रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि यह रोडवेज बस महोबा डिपो की है । महोबा से सवारियों को बिठा कर यह कानपुर के लिए चली थी । रास्ते में घाटमपुर बस स्टॉप पर पहुंचते ही अचानक बस बंद हो गई । और चालक और परिचालक के काफी प्रयास करने के बावजूद भी बस स्टार्ट नहीं हुई । बस बंद होने के कारण सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया था । तब यात्रियों ने बस को किनारे लगाने के लिए उसे धक्का देना शुरू किया है । काफी देर मशक्कत करने के बाद बस स्टार्ट हो सकी
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । और जिसके बाद लोग सरकारी बस सेवा की बदहाली की बात कह रहे हैं । उनका कहना है कि रोडवेज बसों का हाल आए दिन ऐसा ही होता है । विभाग लाख दावे करता है, लेकिन सरकारी बस सेवा खस्ताहाल है. सड़कों पर खटारा बसें चलाई जा रही हैं
Read also : यूपी के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आने वाला हफ्ता