PFI Conspiracy Case: राजस्थान के 5 जिलों में NIA की छापेमारी जारी, एयरगन और हथियार बरामद

PFI Conspiracy Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को राजस्थान के पांच जिलों में सात ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया जिसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं हैं।

PFI Conspiracy Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को राजस्थान राज्य के पांच जिलों में सात ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) साजिश मामले (PFI conspiracy case) में ये छापेमारी चलाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी की गई है, वे सभी संदिग्धों के आवासीय और व्यवसायिक कैंपस हैं। बता दें कि पीएफआई साजिश मामले में 19 सितंबर 2022 को NIA ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया था।

जयपुर, कोटा समेत कई अन्य जिलों में हुई छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और जयपुर जिलों में एक-एक, कोटा में तीन स्थानों पर संदिग्धों के आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली गई। NIA ने कहा कि उन्होंने तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयर-गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक कई दस्तावेज बरामद किए।

NIA की ओर से बताया गया है कि मामले में आगे की जांच चल रही है। मामला विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी से जुड़ा है कि राजस्थान के बारां जिले के निवासी PFI के सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ प्रतिबंधित संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ काफी समय से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

Read also: Paytm UPI Lite: हर बार PIN डालने का झंझट खत्म, UPI पेमेंट करने का बदल गया तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *