मेरठ में घर के बाहर खेल रही 10 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते का हमला

उत्तर प्रदेश में पालतू कुत्तों की हमलों की खबरें अब आम बात होती जा रही है. ताजा मामला मेरठ जिले का है जहां पिटबुल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय एक बच्ची पर हमला कर दिया. हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

News Jungal Desk :- पालतू कुत्तों के हमलों की खबर अब आम बात होती जा रही है । और जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक 10 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया था । जिससे बच्ची लहूलुहान हो गई । वह अपने घर के बाहर साइकिल चला रही थी. पिटबुल के हमले के दौरान कुत्ते के मालिक ने लाठी-डंडों से उस पर वार किया, तब जाकर कुत्ते ने मासूम को छोड़ा. पिटबुल के हमले से बच्ची को कई जगहों पर चोटें आईं हैं. इससे पहले भी मेरठ में घर के बाहर खेल रहे एक 9 साल के मासूम पर पिटबुल के हमले की खबर सामने आ चुकी है ।

दरअसल, क्षेत्र के वैष्णो धाम कालोनी मे रहने वाले पुलिसकर्मी सुधीर मलिक की बेटी वर्णिका (10) घर के बाहर कॉलोनी में साइकिल चला रही थी । और इस दौरान पड़ोस में रहने वाले राजकुमार अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को टहला रहा था । और इसी दौरान अचनाक पिटबुल ने वर्णिका पर एक के बाद एक कई बार झपट्टा मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. पिटबुल लगातार भौंकते हुए उस पर हमलावर था. पड़ोसी राजकुमार की उसे हटाने की कोशिश भी नाकाम हो रही थी. इसके बाद किसी तरह लाठी डंडों से वार करके पिटबुल से छुड़ाया गया ।

घायल अवस्था में बच्ची को कंकरखेड़ा के कैलाशी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । वर्णिका को हाथ, पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आ गईं है । मासूम के पिता पुलिसकर्मी सुधीर को जब घटना के बारे में पता चला, तो वो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और बच्ची का हाल जाना.

वहीं, कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि बच्ची पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले राजकुमार नामक शख्स के कुत्ते ने हमला किया है. पुलिस से पीड़िता के परिजनों ने अभी मौखिक शिकायत की है. उसके आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़े :   भारत 4 जुलाई को वर्चुअली करेगा एससीओ समिट की मेजबानी,डिजिटल तरीके से शिरकत करेंगे सदस्य देश

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *