पेड़ पौधे ना सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और सुख समृद्धि लाने के भी काम आते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में संपन्नता बनी रहे तो घर के मुख्य द्वार पर 5 तरह के पौधे लगा सकते हैं.
भगवान ब्रह्मा ने मानव जाति के कल्याण के लिए वास्तु शास्त्र का निर्माण किया था. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन में आ रही अनेक परेशानियों को दूर कर सकता है. घर के मुख्य द्वार पर 5 तरह के पौधे लगाकर आप घर में सुख समृद्धि बढ़ा सकते हैं.कौन से वे लकी पौधे हैं जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं.
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है.
जैस्मिन का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में धन आगमन बढ़ जाए, तो घर के मुख्य द्वार पर जैस्मिन यानी चमेली का पौधा लगा सकते हैं. ये ना सिर्फ आपके घर को खुशबू से भर देगा, बल्कि आय के कई स्रोत भी निर्मित कर सकता है.
यह भी पढ़े :- चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर के सीवन हैं आश्वस्त, बनाया फूलप्रूफ प्लान