कानपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर चेरिटेबिल ट्रस्ट, जूही में हुए प्रथम उत्तर प्रदेश बधिर शतरंज चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा…

News jungal desk: डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ कानपुर डिवीज़न के तत्वावधान में प्रथम उत्तर प्रदेश बधिर शतरंज चैम्पियनशिप 10 मार्च, 2024 को सम्पन्न हुई। लक्ष्मी नारायण मंदिर चेरिटेबिल ट्रस्ट, जूही में हुए इस कार्यक्रम में बधिर खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान हर दांव का रोमांच दर्शक भी महसूस कर रहे थे।

प्रतियोगिता में सीनियर महिला खिलाड़ियों में गौतमबुद्ध नगर की के एस कोमला रायु विजेता रहीं तो सीनियर पुरुष खिलाड़ियों में कानपुर की आशुतोष शुक्ला को विजेता घोषित किया गया है। वहीं जूनियर बालक वर्ग में वाराणसी के आत्मा राम पटेल और जूनियर बालिका वर्ग में गाजियाबाद की प्रियल जैन विजयी रहीं। इस प्रतियोगिता में ओवरआल विजेता कानपुर रहा।

रविवार को हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कानपुर ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष गणेश तिवारी के हाथों हुआ।  इस मौके पर राहुल निगम, शिव कुमार अग्रवाल और फिजिक्स क्लासेस के अनीश श्रीवास्तव गेस्ट ऑफ हॉनर रहे। 

बता दें, विभिन्न जिलों से लगभग 60 मूक बधिर शतरंज खिलाड़ियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी (महिला/पुरुष सहित), मैनेजर/कोच के साथ राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप मे भाग लेंगे। 18.3.2024 से 22.3.2024 के बीच पटना में होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद की ओर से किया जाएगा।

इसके साथ चुने गए राष्ट्रीय स्तर के मूक बधिर शतरंज खिलाड़ी विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मे अपना भाग्य आजमाएंगे। यह चैम्पियनशिप 25 जून से 6 जुलाई 2024 तक बेलग्रेड, सर्बिया में होगी। पूरे कार्यक्रम की जानकारी सौरभ श्रीवास्तव, आयोजक सचिव, 1वां उत्तर प्रदेश चैस चैंपियनशिप ऑफ द डेफ ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

इस मौके पर संयुक्त आयोजन सचिव ऋचा अग्रवाल, डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ द उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी बलराम सिंह, मनोज अग्रवाल,शांतनु अग्रवाल और बधिर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कानपुर मंडल के पदाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, आशीष बाजपेई और मनीष शर्मा भी मौजूद रहे।

भवदीय,

सौरभ श्रीवास्तव

महासचिव

डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश

जानकारी सौरभ श्रीवास्तव, आयोजक सचिव, 1वां उत्तर प्रदेश चैस चैंपियनशिप ऑफ द डेफ ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

इस मौके पर संयुक्त आयोजन सचिव ऋचा अग्रवाल, डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ द उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी बलराम सिंह, मनोज अग्रवाल,शांतनु अग्रवाल और बधिर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कानपुर मंडल के पदाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, आशीष बाजपेई और मनीष शर्मा भी मौजूद रहे।

भवदीय,

सौरभ श्रीवास्तव

महासचिव

डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश

विजेता:-

सीनियर पुरुष (18 साल से ज्यादा)

प्रथम-आशुतोष शुक्ला (कानपुर)

द्वितीय- अनुराग सिंह (कानपुर)

तृतीय- रामेन्द्र (कानपुर)

सीनियर महिला (18 साल से ज्यादा)

प्रथम-के एस कोमला रायु (गौतमबुद्ध नगर)

द्वितीय- गग्नीत कौर  (कानपुर)

तृतीय- नीलेश कुमारी (वाराणसी)

जूनियर बालक (18 साल से कम)

प्रथम-आत्मा राम पटेल (वाराणसी)

द्वितीय- आदित्य (गाजियाबाद)

तृतीय-आदित्य सिंह (कानपुर)

जूनियर बालिका (18 साल से कम)

प्रथम-प्रियल जैन (गाजियाबाद)

द्वितीय- मोनिका गौतम (गाजियाबाद)

तृतीय- शाम्भवी अवस्थी (कानपुर)

संपूर्ण विजेता

प्रथम- कानपुर

द्वितीय- गाजियाबाद

तृतीय- झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *