Site icon News Jungal Media

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र हादसे में जान गवाने वालों को मुआवजे का ऐलान किया

महाराष्ट्र के ठाणे में हुए दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को50,000 रुपये देने की कही बात

News Jungal Desk : महाराष्ट्र Maharashtra के ठाणे में बड़ा हादसा हो गया। पुल निर्माण के दौरान क्रेन और स्लैब गिरने से दबकर 17 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा शाहपुर में गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुआ। कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मशीन का इस्तेमाल पुल निर्माण के तीसरे चरण के काम में किया जा रहा था।

NDRF की ओर से हादसे पर जानकारी देते हुए कहा कि पुल स्लैब पर क्रेन गिरने के बाद घटनास्थल पर रेसक्यू के काम में टीमें लगी हुई है। कहा जा रहा है कि यहां सुरक्षा के उपाय सही नही होने पर य़हां के मजदूरों की जान चली गई, कई टीमें जान बचाने में लगी हुई है । अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है । NDRF की तरफ से अभी भी राहत -बचाव काम जारी है ।

यह भी पढ़े : फिटनेस का रखना है खास ध्यान,प्रोटीन युक्त मूंग से बने सूप का करें इस्तेमाल

Exit mobile version