Site icon News Jungal Media

CBI से बोले PM मोदी- ताकतवर लोगों के खिलाफ ऐक्शन से रुकिएगा नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में सीबीआई को विपक्षी नेताओं द्वारा किए जा रहे हमलों की परवाह किए बिना अपनी जांच जारी रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शना नहीं चाहिए फिर चाहे वह व्यक्ति सरकार अथवा विपक्ष में कितने ही बड़े पद पर क्यों न हो।

PM नरेंद्र मोदी ने CBI के डायमंड जुबली समारोह में कहा कि सीबीआई ने आम नागरिक को अन्याय और भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक आशा और शक्ति दी है. सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन तक करते हैं क्योंकि सीबीआई न्याय के लिए एक ब्रांड के रूप में सामने आई है. इसलिए सीबीआई पर लोगों के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है. केंद्र द्वारा जांच एजेंसी CBI के दुरुपयोग किए जाने के विपक्ष के आरोपों पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मैं जानता हूं कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत शक्तिशाली लोग हैं, वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं. यहां तक कि आज भी वे कुछ राज्यों में सत्ता पर मौजूद हैं, लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सीबीआई के डायमंड जुबली (Diamond Jubliee) समारोह के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक बहुत बड़ी भूमिका है. PM मोदी ने सीबीआई से कहा कि ‘आपको कहीं पर भी ठहरने की जरूरत नहीं है. मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वे बहुत ताकतवर लोग हैं. बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रह चुके हैं. आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना है. कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि बैंक धोखाधड़ी से लेकर वन्यजीव संबंधी धोखाधड़ी तक, सीबीआई के कामों का दायरा कई गुना तक बढ़ गया है. इसके बावजूद सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की है. पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें इस प्रकार हैं-

Read also: अयोध्या के ऋषि सिंह बने Indian Idol 13’के विजेता

Exit mobile version