श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों पर पुष्पवर्षा कर उनके योगदान को सराहा। कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों से भी मुलाका की और उनको संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर सबका है।
News jungal desk: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुबेरटीला गए और वहां पर भगवान शिव की आराधना की। इस मौके पर उन्होंने उन श्रमिकों का भी आभार जताया जो कि राम मंदिर निर्माण से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्रमिकों पर पुष्पवर्षा कर उनके योगदान को सराहा।
आपको बता दें कि मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों से भी मुलाका की और उनको संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर सबका है। राम सबके हैं। इस आयोजन के जरिए भव्य भारत की आधारशिला रखी जा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भगवान श्रीराम आग नहीं, ऊर्जा है। अब वो अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि समय ने इस पल का साक्षी बनाने के लिए हमें चुना गया ।
Read also: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, देखिए कैसे दिख रहे है रामलला….