Site icon News Jungal Media

MP Election 2023: रतलाम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, शिवपुरी रैली में मौजूद रहेंगे अमित शाह…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (चार नवंबर) को रतलाम से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शिवपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

News jungal desk: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की तैयारी जोरो शोरो से शुरू कर दी है। आपको बता दे कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे। इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (4 नवंबर) को रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिवपुरी आ रहे है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर तक लगातार रैलियां प्रस्तावित है। हालांकि अभी उनके दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली में वह 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा,   7 नवंबर को सतना और सीधी, 8 नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी, 13 नवंबर को छतरपुर,14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली करेंगे।

Read also: पूरे दिल्ली-NCR पर धुंध की गहरी चादर, AQI 504 पर बेहद गंभीर श्रेणी में

Exit mobile version