News Jungal Media

आज छत्तीसगढ़-तेलंगाना का दौरा करेंगे पीएम मोदी,देंगे 8000 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, रैली को भी करेंगे संबोधित…

प्रधानमंत्री तेलंगाना दौरे के दौरान एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद राज्य को सस्ती बिजली मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।

News jungal desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तेलंगाना के निजामाबाद के दौराे पर रहेंगे, जहां वे 8,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित की गई रैली को भी संभोधित करेंगे। उनका यह दौरा महबूबनगर में रैली को संबोधित करने के दो दिन बाद हो रहा है। हालांकि, यह रैली आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

निजामाबाद क्षेत्र से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बेटी और बीआरएस पार्टी की एमएलसी के. कविता के चुनाव लड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। आपको बता दे कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में के. कविता को निजामाबाद क्षेत्र से ही भाजप प्रत्याशी डी अरविंद से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भी कविता के इस क्षेत्र से फिर से एक बार चुनाव लड़ने की उम्मीद है। 

तेलंगाना में हल्दी किसान लंबे समय से ही राज्य और देश में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी तेलंगाना दौरे के दौरान एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण 1 की पहली 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। इससे राज्य को सस्ती बिजली मिलेगी, जो राज्य के आर्थिक विकास को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे। 

Read also: जय नारायण इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा बृहद रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

Exit mobile version