News Jungal Media

कर्नाटक चुनाव को लेकर पीएम मोदी का आज बेंगलुरु में रोड शो, स्वागत में लोगों की उमड़ी भीड़

बेंगलुरु में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी  को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. सड़कों के किनारे लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी को देखने के लिए लोग बेहद एक्साइटेड हैं ।

News Jungal Desk : कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर पार्टी ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। और पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10 बजे बेंगलुरु में एक मेगा रोड शो करेंगे । इस रोड शो में 10 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी होने की उम्मीद है । और ये रोड शो 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. पीएम मोदी के प्रचार अभियान का मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी रविवार 7 मई को एक रोड शो करेंगे । और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को कर्नाटक के हुबली में राहुल गांधी के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगी । और जद (एस) ने भी राज्य में चुनाव अभियान तेज कर दिया है । और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी राज्य भर में 50 से 60 कार्यक्रमों में नजर आएंगे।

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकने का काम शुरू कर दिया है । और पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10 बजे एक मेगा रोड शो करेंगे. इस रोड शो में 10 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी होने की उम्मीद है. साथ ही ये रोड शो 18 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा । इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की गुलाम होती जा रही है. कांग्रेस कभी भी कर्नाटक के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती. कांग्रेस कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती है ।

यह भी पढे : MP : जमीनी विवाद में परिवार के 6 लोगों की हत्या, पसरा मातम

Exit mobile version