Site icon News Jungal Media

PN Gadgil Jewellers IPO GMP :पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का IPO दे रहा है कमायी के संकेत ,क्या आपको भी करना चाहिए निवेश !

PN Gadgil Jewellers IPO

PN Gadgil Jewellers IPO GMP : मशहूर ज्वैलरी ब्रांड पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ मंगलवार को खुल गया | पहले ही दिन रिटेल निवेशक आईपीओ पर टूट पड़े हैं | जीएमपी भी शानदार कमाई के संकेत दे रहा है |

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है | इस आईपीओ के जरिए PN Gadgil Jewellers कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है | आपको बता दें कि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स महाराष्ट्र का एक बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है | यह इश्यू 12 सितंबर, 2024 तक (pn gadgil jewellers ipo issue date) खुला रहेगा |

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 456 रुपये से लेकर 480 रुपये प्रति शेयर (PN Gadgil Jewellers IPO Price Brand) के बीच तय किया है | अगर आप इस ज्वैलरी ब्रांड के इश्यू में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके जीएमपी से लेकर अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं |

read more : Kross Limited IPO GMP :गाडियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी का IPO खुल गया है जानें इसमें निवेश करे या नहीं !

एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम (PN Gadgil Jewellers IPO)

PN Gadgil Jewellers का IPO 10 सितंबर को आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था | कंपनी ने एंकर राउंड के जरिए 330 करोड़ रुपये जुटाए हैं |

इस एंकर राउंड में टाटा म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स (Singapore), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जनरल जैसे कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है | एंकर निवेशकों को कंपनी ने 6,874,999 इक्विटी शेयर यानी 28.93 फीसदी हिस्सा (pn gadgil jewellers share allotment status)अलॉट किया है |

PN Gadgil Jewellers IPO Review

इस आईपीओ में कंपनी ने QIB निवेशकों के लिए 20.3 फीसदी हिस्सा, NII के लिए 15.23 फीसदी हिस्सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35.53 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है | PN Gadgil Jewellers का आईपीओ में कंपनी ने कुल 1100 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री में रखे हैं, जिसमें 850 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के तहत 250 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं |

इस आईपीओ में कंपनी ने 31 शेयरों का एक लॉट तय किया है | ऐसे में खुदरा निवेशक कम से कम 14,880 रुपये और अधिकतम 1,93,440 रुपये की बोली लगा सकते हैं | शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी |

read more : Vodafone Share Price : Vodafone के शेयरों में 83% तक की गिरावट का अनुमान , कंपनी को होने वाला है भारी नुक्सान !

PN Gadgil Jewellers IPO Important Dates

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस (PN Gadgil Jewellers IPO Subscription Status)

PN Gadgil Jewellers कंपनी के आईपीओ के खुलने के साथ ही इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है | यह पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है | नॉन- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने हिस्से को 1.95 फीसदी और खुदरा निवेशकों ने 2.04 गुना तक सब्सक्राइब किया है |

ऐसे में खुदरा निवेशक आईपीओ में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं | इस आईपीओ के कुल 1,68,85,964 इक्विटी शेयरों के बदले 2,43,10,479 शेयरों पर बोली (PN Gadgil Jewellers IPO Subscription) मिली है |

कैसा चला रहा है GMP का हाल (PN Gadgil Jewellers IPO Good or Bad)

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार कमाई की ओर इशारा कर रहा है | कंपनी का आईपीओ मंगलवार 10 सितंबर, 2024 को 255 रुपये के जीएमपी पर बना हुआ है | अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति रहती है तो कंपनी के शेयर 53.12 फीसदी के प्रीमियम पर 735 रुपये पर लिस्ट (PN Gadgil Jewellers IPO listing status) हो सकते हैं |

read more : Premier Energies IPO Listing :शेयर हो तो ऐसा एक ही दिन में लोगों का पैसा हुआ डबल |

Exit mobile version