बरेली आ रही रोडवेज बस में बदायूं के एक यात्री की अचानक हालत बिगड़ गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
News jungal desk: बदायूं से बरेली आ रही रोडवेज बस में यात्री की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बरेली पहुंचे। उन्होंने जहरखुरानी की आशंका जताकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरइया निवासी सरवर (46) फल का ठेला लगाते थे। बुधवार को वह बरेली जाने को बदायूं से रोडवेज बस में सवार हुए थे। भमोरा के पास सीट पर बैठे सरवर की अचानक हालत बिगड़ गई। बस चालक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
पुलिस ने बस भमोरा में रुकवाकर सरवर को CHC में पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरवर के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर सीएचसी बुला लिया।
पहचान के बाद शव बृहस्पतिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि सरवर जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Read also: तेजी से फैल रहे आई फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानिए बचने के उपाय…