नूंह हिंसा के बाद से एक्शन में हरियाणा पुलिस ने दो आरापियों का एनकाउंटर किया है. एनकाउंटर में आरोपी घायल हुए हैं. पुलिस के एक कर्मचारी को गोली भी लगी है. एनकाउंटर से पहले पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी थी ।
News jungal desk :- नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी मुनफेद और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । और दोनों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों मुनफेद और शैकुल को दबोचा है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, एक रौंद व एक मोटर साइकिल भी बरामद की है । और आरोपियों को तावडू के सिलखो गांव की पहाड़ी के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है ।
नूंह में बीती रात हिंसा के आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची तावडू सीआईए टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई है । पुलिस की इस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में लगी गोली जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में दो आरोपियों की नूंह के सीलखो पहाड़ में छिपे होने की सूचना देर रात को तावडू सीआईए को मिली थी ।
पुलिस पहुंची तो शुरू कर दी फायरिंग
सूचना मिलने पर आरोपियों के ठिकाने पर पुलिस दबिश देने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी । और इसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग की है । इस दौरान एक आरोपी मुनफेद को दाहिने पैर में गोली लगी, वहीं शैकुल को पुलिस ने काबू कर लिया है. घायल को नूंह के राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया है । नूंह पुलिस ने बताया कि एक देशी कट्टा, एक जिंदा रौंद व बाइक पुलिस ने बरामद की गई है. वहीं नल्हड़ मेडिकल कालेज में पुलिस सुरक्षा लगाई हुई है ।
मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सीआईए तावडू एसएचओ संदीप मोर और सदर तावडू थाना प्रभारी हुकुम सिंह भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे थे. सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को घायल मुनफेद की सुरक्षा में कई हथियारों से लैस जवानों के साथ लगाया हुआ है । पुलिस को कई अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिलने की खबर है. पुलिस मिली सूचनाओं के आधार पर और छानबीन कर रही है ।
Read also : योगी सरकार का नया कदम अब अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट के लिए लखनऊ से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें