उत्तराखंड के किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर रखे हजारों लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया।
News jungal desk: किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब के साथ साथ एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि 7 अक्तूबर को गुरजीत कौर निवासी ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता को ग्राम बरा से 26 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही टीम ने गुरदेव सिंह निवासी वार्ड 17 बंगाली कॉलोनी पुलभट्टा को शंकर फार्म शिव मंदिर के पास से बाइक से 30 लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा।
बरा में टीम ने कच्ची शराब बनाते तहीम उर्फ बाबा निवासी ग्राम गऊघाट थाना किच्छा को पकड़ा। उसके पास रबड़ की ट्यूब में रखी 50 लीटर कच्ची शराब, एक ड्रम आदि बरामद किए। इस दौरान दो आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ काले और उसका भाई सुरजीत सिंह निवासी घेरा फार्म थाना पुलभट्टा नहर में कूदकर भाग गए।
तहीम को दिहाड़ी पर ग्राहकों को शराब पिलाने एवं भट्टी निकालने के लिए रखा हुआ था। पुलिस ने मौके पर रखा हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया।
Read also: ब्लड सर्कुलेशन के ब्लॉकेज होने से बचिए, दिल की बीमारियों के लिए खाए ये फल