Site icon News Jungal Media

पुलिस, राजस्व अधिकारियों ने विरुधुनगर भाजपा कार्यालय से भारत माता की मूर्ति हटाई

पुलिस और रेवेन्यू अफसरों ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु भाजपा दफ्तर के बाहर लगी भारत माता की मूर्ति को हटा दिया है।

News jungal desk : पुलिस और रेवेन्यू अफसरों ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु भाजपा दफ्तर के बाहर लगी भारत माता की मूर्ति को हटा दिया है। और भाजपा ने तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पार्टी दफ्तर के बाहर भारत माता की मूर्ति स्थापित की थी। उधर, अफसरों ने कहा कि मूर्ति को बिना अनुमति के लगाया गया था जो हाई कोर्ट के निर्देश और प्रदेश सरकारी की ओर से जारी आदेश के खिलाफ था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने 9 से 11 अगस्त के बीच विरुधुनगर में प्रवेश करने वाली तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई की ‘एन मन, एन मक्कल’ पदयात्रा से पहले जिला पार्टी मुख्यालय में काले पत्थर से बनी भारत माता की मूर्ति स्थापित की थी। और भाजपा ने मूर्ति को हटाने की कार्रवाई की निंदा की है।

चेतावनी के बावजूद हटाने से किया इनकार

अधिकारियों ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को राजस्व अधिकारियों की ओर से मूर्ति हटाने की चेतावनी दी गई थी । लेकिन उन्होंने आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया था । पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से तर्क दिया गया कि तर्क देते हुए कि भूखंड के पास उचित दस्तावेज थे और यह जिला भाजपा का था और कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला था।

उधर, घटना की निंदा करते हुए, तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने बोला कि यह कदम जिले के दो डीएमके मंत्रियों के डर का नतीजा है क्योंकि हमारी ‘एन मन, एन मक्कल’ यात्रा डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है।

एक भाजपा पदाधिकारी ने बोला कि हमें पूरा यकीन है कि इसके पीछे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) है और वे अपने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए पुलिस और राजस्व अधिकारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे थलाइवर (नेता) अन्नामलाई को विरुधुनगर में अपनी पदयात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने से कोई नहीं रोक सकता। ये बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक बात है कि लोग इस राज्य में अपनी मर्जी से भारत माता की मूर्ति भी स्थापित नहीं कर सकते।

बता दें कि विरुधुनगर भाजपा मुख्यालय उन दस पार्टी कार्यालयों में से एक था जिसका उद्घाटन इस साल मार्च में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था।

Read also : Delhi बॉर्डर पर बन रहा मॉडर्न रेलवे स्‍टेशन,इन शहरों के यात्रियों को मिलेगी राहत

Exit mobile version