News Jungal Desk Kanpur : उत्तर प्रदेश सरकार पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है. योगी आदित्यनाथ सरकार कई पुलिकर्मियों को जबरदस्ती रिटायर करने का मूड में है. सरकार ने पुलिस और पीएसी कर्मियों की अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग का आदेश जारी कर दिया है. स्क्रीनिंग की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर है. प्रदेश के कई पुलिसकर्मियों policemen को सरकार जबरदस्ती रिटायर कर सकती है. सरकार ने पुलिस और पीएसी कर्मियों की अनिवार्य सेवा निवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग का आदेश जारी कर दिया है. स्क्रीनिंग की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. जानकारी के मुताबिक, सरकार 50 साल की उम्र पार कर चुके कर्मचारियों की स्क्रीनिंग करेगी. ये स्क्रीनिंग नौकरी के दौरान कई पहलुओं के आधार पर होगी. प्रशासन को 30 नवंबर तक एडीजी स्थापना के दफ्तर में स्क्रीनिंग की लिस्ट देनी है.
यह भी पढे : हरी नहीं इस लौकी की सब्जी होती है ‘काली’,औषधीय गुणों से भरपूर