सीएम धामी का कहना है कि सरकार समय समय पर गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान चला कर पैच वर्क रही है । पैच वर्क के लिए गड्ढा ऐप जारी
उत्तराखंड की खराब सड़को को लेकर सियासत गरमा गई है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहाॅ कि सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों के पैच वर्क के लिए गड्ढा ऐप जारी किया जिसमें खराब सड़कों की फोटो के साथ 8000 से अधिक शिकायतें आई पर सरकार ने उस पर कोई अमल नहीं किया ।
हरीश रावत ने कहा कि जब से गड्ढा ऐप बनाया तब से देहरादून ,मसूरी , नैनीताल जैसी सड़को पर भी गड्ढे हुए पर उन पर पैच वर्क करने के बजाए उनको नजरअन्दाज कर दिया गया । जिस वजह से कई हादसे भी हुए और लोगों ने जान भी गवांई । वही दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार निरन्तर काम कर रही है .गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार पैच वर्क कर रही है । अगर इसमें कोई दोषी पाया गया तो सरकार उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।