Site icon News Jungal Media

दशहरा पर दिखी दिल्ली में प्रदूषण की चादर,नोएडा की एयर क्वालिटी बहोत खराब

आज दिल्ली के पूसा रोड पर पीएम 2.5-128, लोधी रोड में पीएम 2.5-149, धीरपुर में पीएम 2.5- 300, दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5- 273, आईआईटी दिल्ली में पीएम 2.5- 173, मथुरा रोड में पीएम 2.5- 101, एयरपोर्ट में पीएम 2.5- 211  वहीं नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 ​​पर है, जो ‘खराब’ श्रेणी में है

News Jungal Desk : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर क्षेत्रों में अभी ठंडी ने ठीक से दस्तक दी भी नहीं है । और इसके बावजूद लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है । हालांकि बीते मंगलवार को विजयादशमी मनाने के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी में बड़ा सुधार हुआ है । और SAFAR-India एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली में आज औसत वायु प्रदूषण 190 दर्ज किया गया है । हालांकि ये आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले हैं । और बीते 24 अक्टूबर को यानी कि दशहरे से एक दिन पहले दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी 303 दर्ज किया गया था । बीते कुछ दिनों से औसतन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब रहा है ।

आज दिल्ली के पूसा रोड पर 128, लोधी रोड में 149, धीरपुर में 300, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 273, आईआईटी दिल्ली में 173, मथुरा रोड 101, एयरपोर्ट में 211  वहीं नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 218 ​​पर है । और जो ‘खराब’ श्रेणी में है । बीते मंगलवार को दिल्ली के पूसा रोड में 315, शादीपुर में 305, आरके पुरम में 286, वजीरपुर में 276, जहांगीरपुरी में 275, बवाना में 274, मुंडका में 268, बुरारी में 266, सोनिया विहार में 260, आनंद विहार में 256, द्वारका सेक्टर में 254 एक्यूआई था ।

भारत मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है. वायु गुणवत्ता 26 अक्टूबर को भी बहुत खराब की श्रेणी में रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा फेज शुरू कर दिया है. जिसके तहत ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को गुरुवार से शुरू करने का फैसला किया है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने ये फैसला लिया था.

प्रदूषण से निपटने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर GRAP लागू किया जाता है. GRAP के कुल चार स्टेज हैं, बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में अब GRAP-1 के साथ-साथ GRAP-2 की पाबंदियां भी लागू हैं ।

यह भी पढ़े : यूपी : कानपुर में होती है रावण की पूजा, साल में सिर्फ एक दिन खोला जाता है दशानन मंदिर

Exit mobile version