Site icon News Jungal Media

Moradabad AQI: शहर की हवा में फैला प्रदूषण, इन बीमारी से ग्रसित लोगों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना…

महानगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद निम्न स्तर का दर्ज किया गया। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। दिवाली के बाद लगातार यह स्थिति बनी हुई है। 

News jungal desk: मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार शाम 163 तक दर्ज किया गया। वहीं, शहर के चार निगरानी केंद्रों पर पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 300 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर से अधिक दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का यह स्तर बहुत खराब वायु गुणवत्ता में आता है। वहीं, विशेषज्ञों के अनुसार शहर के एक्यूआई का यह स्तर खराब वायु गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोगियों को इस स्तर पर सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोजगार कार्यालय में 183 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा। इसमें पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 301 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 194 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

बुद्धि विहार में 134 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। इसमें पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 264 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 186 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। जिगर कॉलोनी में 146 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा।

इसमें पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 196 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 190 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर रहा। इको हर्बल पार्क में 145 एक्यूआई रहा। कांशीराम नगर में 191 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। इसमें पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 308 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 204 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर रहा।

यातायात नगर में 180 एक्यूआई रहा। यहां पर पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 307 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 183 माइक्रो ग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

Read also: सर्दियों के मौसम में बादाम को इन तरीकों से खा सकते हैं आप, मिलेंगे कई फायदे

Exit mobile version