Premier Energies IPO Listing : प्रीमियर एनर्जीस का आईपीओ 27 अगस्त को ओपन हुआ था और 29 अगस्त (premier energies ipo closing date) को बंद हुआ था | मंगलवार को इसके शेयरों की जोरदार लिस्टिंग हुआ और मार्केट डेब्यू के साथ ही इसके निवेशकों के पैसे डबल हो गए हैं |
बाजार में एक के बाद एक लगातार IPO ओपन हो रहे हैं और इनमें से कई निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं | बीते दिनों आए प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ (Premier Energies IPO) ने भी ऐसा ही कमाल करते हुए शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी है |
और मार्केट में डेब्यू करने के साथ ही अपने इन्वेस्टर्स के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गया है | दरअसल, मंगलवार को इसके शेयर 120 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए यानी जिन लोगों ने इसमें बोली लगाई थी उनकी रकम लिस्टिंग के साथ ही डबल से ज्यादा हो गई |
read more : Tata Curvv Petrol: टाटा की कर्व, इलेक्ट्रिक के बाद पेट्रोल-डीजल में भी हुई लॉन्च!
450 रुपये का शेयर 990 पर लिस्ट (Premier Energies Share Price)
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन (Stock Market) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर Premier Energies के शेयर लिस्ट हुए |
कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 450 रुपये से 120 फीसदी प्रीमियम (premier energies ipo listing price) पर लिस्ट हुए | एक ओर जहां BSE पर इसकी लिस्टिंग 991 रुपये पर हुई, तो वहीं NSE पर ये 990 रुपये पर लिस्ट हुआ | इस जोरदार लिस्टिंग से निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं |
आईपीओ को मिला था जबरदस्त रिस्पांस (Premier Energies IPO Listing Price)
प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड का आईपीओ साइज 2830.40 करोड़ रुपये का था और ये निवेशकों के लिए 27 अगस्त से 29 अगस्त तक ओपन (Premier energies ipo Openning date) हुआ था |
इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 62,897,777 शेयरों के लिए बोली मांगी थी और ओपन होने के बाद आखिरी दिन Premier Energies IPO को 74 गुना सब्सक्रिप्शन (premier energies subscription status) हासिल हुआ था | Premier Energies के शेयरों का प्राइस बैंड 427-450 रुपये तय किया गया था |
एंकर निवेशकों से जुटाई थी इतनी रकम (Premier Energies IPO Review)
आम निवेशकों के लिए ओपन होने से एक दिन पहले इस आईपीओ को एंकर निवेशकों के लिए ओपन किया गया था, जहां से भी इसे जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी |
कंपनी की एंकर इन्वेस्टर्स लिस्ट में कई दिग्गज नाम शामिल हैं, जिनमें नोमुरा फंड्स, ब्लैकरॉक इंस्टीट्यूशनल ट्रस्ट कंपनी, पीजीजीएम वर्ल्ड इक्विटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, अबुधाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनले,बीएनपी परिबस के साथ ही HDFC म्युचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड,निप्पॉन लाइफ इंडिया, टाटा म्युचुअल फंड हैं | इन निवेशकों के जरिए Premier Energies कंपनी ने 846.12 करोड़ रुपये जुटाए थे |
निवेशकों को हुए फायदे का कैलकुलेशन (Premier Energies IPO Price)
अब बात करते हैं Premier Energies के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग डे पर हुए फायदे के बारे में, तो इसकी कैलकुलेशन के मुताबिक, हर एक लॉट पर निवेशकों को सीधा 17,820 रुपये का मुनाफा हुआ है |
दरअसल, IPO के तहत एक लॉट के लिए कम से कम 33 शेयरों के लिए 14,850 रुपये (Premier Energies IPO Listing)का निवेश करना था और शेयरों की लिस्टिंग के साथ ये इन्वेस्टमेंट बढ़कर 32,670 रुपये हो गया |
वहीं अगर अधिकतम लॉट साइज के हिसाब से देखें, तो इस आईपीओ के तहत मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है और 193,050 रुपये का निवेश करना था |
वहीं लिस्टिंग प्राइस के आधार पर देखें, तो ये रकम लिस्टिंग डे पर बढ़कर 4,24,710 रुपये हो गई है | मतलब अधिकतम लॉट के लिए निवेश करने वालों को सीधा 2,31,660 रुपये का फायदा (premier energies ipo profit) हुआ है |
सौर पैनल बनाती है ये कंपनी (Premier Energies Company Details)
Premier Energies कंपनी की स्थापना अप्रैल 1995 में की गई थी और ये सौर सेल और सौर पैनल मैन्युफैक्चरिंग के काम से जुड़ी हुई है |
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर गौर करें, तो इसमें सेल, सौर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस शामिल हैं | कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो हैदराबाद और तेलंगाना में स्थित हैं |
read more : Paytm Share Price :पेटीएम के शेयरों में आया उफान देखते-देखते 600 रूपए के पार !