News Jungal Media

आज़ दिनांक 9/4/2024 को महिला जिला अस्पताल डफरिन में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस…

News jungal desk: आज़ दिनांक 9/4/2024 को महिला जिला अस्पताल डफरिन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ सर्व प्रथम महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी एम एस डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, डॉ रूचि, ओ.पी डी इन्चार्ज राजकपूर,फैमली प्लानिंग की काउंसलर रजनी प्रभा, सांझा प्रयास से मंजूलता दुबे ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों के स्वाथ्य की कामना करते हुए किया इसी क्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में आने जाने वाले प्रतिभागियो को सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास की मंजूलता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई प्रतिभागी महिलाओं को गर्भनिरोधक साधनों का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी.एम .एम डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, डॉ रूचि , किरन सचान ,डॉ पूनम काउंसलर रजनी प्रभा, ओपीडी इन्चार्ज राजकपूर , मातृ पोषण से अरविन्द,तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित178 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।

Read also: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, आयी बम्पर भर्ती |

Exit mobile version