आज दिनांक 10 मार्च 2023 को जिला महिला अस्पताल ए एच एम डफरिन में प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया।
न्यूज जंगल डेस्क :- कानपुर में ए एच एम डफरिन महिला जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षित गर्भ समापन के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया ताकि मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वधान पर चल रहा कार्यक्रम साझा प्रयास नेट्वर्क द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ए एच एम डफरिन अस्पताल की (सी एम एस) श्रीमती सीमा श्रीवास्तव , हेल्प डेक्स की मैनेजर सोनम सचान जी, काउसलर रजनी प्रभा जी तथा साझा प्रयास की मंजूलता जी ने सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की कामना करते हुए किया।
इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं प्रतिभागियों का केविड टेस्ट कराया गया। गर्भवती महिलाओं की स्वास्थय जांच भी की गयी है। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दी गई। बता दें, महिलाओ के साथ साथ पुरुषों ने भी सहभागिता निभाई। इसीक्रम में गर्भनिरोधक साधन ,छाया, निरोध भी वितरित किए गए।
इसी क्रम में प्रतिभागियों को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे ने उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी कि साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन के प्रचार प्रसार पर कार्य रहा है ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए एच एम डफरिन अस्पताल के (सीएमएस )श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ( काउंसलर) रजनी प्रभा , डाक्टर मंजू सचान( ओ पी डी )इंचार्ज राज कपूर सिंह, (हेल्प डेक्स इन्चार्ज) सोनम सचान जी,सची (डाइटिशिन ) साझा प्रयास के मंजू लता दुबे सहित 178 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें:-: COVID 19 के बाद अब देश में अदृश्य H3N2 वायरस का कहर,भूलकर भी सर्दी-बुखार को हल्के में न लें