Halal Certificate बांटने वाली कंपनियों की बढी मुश्किलें,UP STF ने भेजा नोटिस

Halal Certificate बांटने वाली कंपनियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, UP STF इन कंपनियों को जारी करने जा रहा नोटिस

News jungal desk: हलाल सार्टिफिकेट बांटने वाली कंपानियों की मुश्किलें बढने वाली हैं । अब उत्तर प्रदेश STF ऐसी कंपनियों को नोटिस जारी करने जा रही है । अब जो हलाल सार्टिफिकेट देगा उन कंपानियों को आधार के बारे में पूछताछ किया जायेगा । लाइसेंस फीस के खर्च के बारे में पूछा जायेगा । जल्द ही एसटीएफ कंपनियों में छापेनारी शुरू करेगी ।

यूपी STF हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली कंपनी और उत्पादों की जानकारी एकत्र कर रही है । जाॅच के दायरे वो सभी कंपानियां है जो यूपी अथवा उन राज्यों में बनने वाले उत्पादों को हलाल सर्टिफिकेट Halal Certificate जारी करती हैं और जिनका उपयोग यूपी में ही किया जाता है ।

सर्टिफिकेट जारी करने वाली कंपनियों का गठन कब और किसने किया। इसके लिए किन विभागों से अनुमति ली गई थी और संबंधित विभागों से नियमावली की प्रमाणित प्रति भी मांगी जाएगी।

यह भी पढ़े : Rohtak: घर के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top