Site icon News Jungal Media

भाजपा में शामिल होने की मिली सजा? 1KM रेंगकर TMC ऑफिस पहुंचीं 4 महिलाएं- BJP का दावा

पश्चिम बंगाल में 4 महिलाओं को जिसमें महिलाओं को सड़क पर रेंगते हुए दिखा गया बताया जाता है कि इन चारों महिलोओं नेबीजेपी ज्वाइन कर ली थी । जिसकी सजा ये मिली इन महिलाओं को टीएमसी ऑफिस रेंगकर पहुचना पड़ा ।

News jungal Desk : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दुश्मनी का अपनी तरह का एक नया मामला सामने आया है। केवल एक दिन पहले BJP में शामिल होने वाली 4 आदिवासी महिलाओं (ladies) को रेंगकर करीब 1 किमी की दूरी तय करके TMC ऑफिस पहुंचने की सजा सुनाई गई थी। इस घटना का एक वीडियो वायरल होने से बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी के राज्य अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है . बीजेपा नेता अमित मालवीय ने भी इसे शेयर करते हुए सीएम ममता बनर्जी का घेरॉव किया गया है ।

पश्चिम बंगाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाओं को सड़क पर रेंगते हुए दिखाया गया है। ये घटना बालूरघाट की बताई जा रही है. जहां वीडियो में 3आदिवासी महिलाओं ने सड़क पर दंडवत करके रेंगते देखा गया। इसके बाद इन आदिवासी महिलाओं ने टीएमसी ज्वाइन की. ये महिलाएं इसके एक दिन पहले ही बीजेपी (BJP) में शामिल हुईं थीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार (Dr. Sukanta Majumdar) ने इसका वीडियो ट्वीट करने के साथ ही टीएमसी पर जोरदार प्रहार किया है.

सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘मार्टिना किस्कु, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू कल भाजपा में शामिल हो गईं थीं। ये एसटी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. ये सभी तपन गोफानगर, तपन की निवासी हैं. आज टीएमसी के गुंडों ने उन्हें टीएमसी में वापस जाने के लिए मजबूर किया और दंडवत परिक्रमा करने को कहकर सजा दी.’ इसके बाद बीजेपी ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने के लिए जमकर हमला बोला. भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट करके कहा कि ‘दंडवत परिक्रमा करने वाली ये आदिवासी महिलाएं (मार्टिना किस्कु, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू) बालूरघाट की रहने वाली हैं.’

यह भी पढ़े :आंखों में दिखने लगा हो धुंधला? डाइट में शामिल कर लें 5 फूड, तेजी से बढ़ेगी आंखों की रोशनी

Exit mobile version