Punjab Bandh Farmers Protest:पंजाब में आज किसानों ने किया पंजाब बंद आह्वान !

Punjab Bandh Farmers Protest: पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव सरबजीत सिंह पारस से मुलाकात की और बंद में समर्थन देने की अपील की। किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।

Farmers Protest

जिले में खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास किसानों का धरना हो सकता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।

किसानों के हो रहे धरने के बीच यदि इमरजेंसी का वाहन फंसता है तो उस इमरजेंसी वाहन को निकालने की व्यवस्था की जाएगी। खरड़ में बस स्टैंड, लांडरा और बनूड़ के रास्तों के साथ ही चंडीगढ़ की ओर देसूमाजरा फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे के रास्ते पर धरना लगाया जा सकता है। एयरपोर्ट चौक पर एक धरना लग सकता है और लुधियाना रोड पर टोल प्लाजा के बाहर भी किसानों के एकत्र होने की आशंका है।

मोहाली में व्यापार मंडल के महासचिव से मिले किसान (Farmers Protest)

Punjab Bandh on 30 December 2024


30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव सरबजीत सिंह पारस से मुलाकात की और बंद में समर्थन देने की अपील की। किसान नेताओं ने 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यभर में बंद को सफल बनाने की उम्मीद जताई है।

Punjab Bandh on 30 December 2024


खरड़ में भारतीय किसान यूनियन सिद्वुपुर तथा लखोवाल की अनाज मंडी खरड़ में मीटिंग के दौरान पंजाब के राज्य प्रेस सचिव मेहर सिंह थेड़ी के साथ दोनों यूनियनों के जिला प्रधान रविंदर सिंह देहकलां और दविंदर सिंह देहकलां भी मौजूद रहे। सभी ने कहा कि 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खरड़ बस स्टैंड तथा डेराबस्सी ब्लाक के सरमीणी हाईवे पर रोष धरना देकर यातायात जाम किया जायेगा।

Punjab Bandh Today

यूनियन नेताओं द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर वर्ग,आड़ती और किसान समर्थकों को अपील की गई कि वह पंजाब बंद का समर्थन करते हुये किसान यूनियनों द्वारा दिये जा रहे धरनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। डेराबस्सी में ब्लाक प्रेसीडेंट सिद्धूपुर यूनियन जसविंदर सिंह टिवाना ने कहा कि धरने को सफल बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा।

Punjab Bandh Today

विभिन्न किसान संगठनों (Punjab Bandh Farmers Protest) द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे ने आज कई अहम कदम उठाए हैं। आंदोलन के कारण 163 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट, 15 ट्रेनों को विलंब और 9 ट्रेनों को रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को इस आंदोलन के कारण न्यूनतम असुविधा हो। रोककर चलने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे चाय-पानी और खानपान की सुविधा उपलब्ध हो।

Punjab Bandh News

यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे विभाग ने बल्क मैसेज के माध्यम से भी ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और डायवर्जन की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाई है।

Punjab Bandh Farmers Protest

प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को रिफंड की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं।रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को अपने-अपने मुख्यालय में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि यात्री सुविधाओं में कोई कमी न हो।

read more : BPSC Paper Leak: बीपीएससी 70वीं पीटी पेपर लीक आरोपों पर छात्रों का हंगामा, आयोग ने किया खंडन !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top