News Jungal Media

पुष्कर सिंह धामी आज जन्मदिन,पीएम मोदी व सीएम योगी ने दी शुभकानाएं ! 

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. धामी ने अपना जन्मदिन बेसहारा बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया है. साथ ही वह बच्चों को तोहफा भी देंगे.

News Jungal Desk : सीएम पुष्कर सिंह धामी Pushkar Singh Dhami का आज 48वाॅ जन्मदिवस मना रहे हैं । जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम किये जा रहे हैं । धामी कुछ इस तरह अपना जन्म दिवस को अलग ढंग से मनाएंगे। उन्होंने बेसहारा बच्चों के साथ मनाना चाहते है । साथ ही वह बच्चों को तोहफा भी देंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग में खुशी का माहौल है. शिक्षा विभाग के निदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया की सीएम धामी ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाने पर विचार किया है, यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है.

जन्मदिन के अवसर पर सभी लोग धामी को शुभकामनाएं और बधाइंया मिल रही हैं । पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े भाजपा नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं.

हीं पीएम मोदी ने सीएम धामी को शुभकानाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह युवाओं की आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’

यह भी पढ़े : केरल में निपाह वायरस का कहर जारी, स्कूल कालेज सभी बन्द

Exit mobile version