Site icon News Jungal Media

Pushpa 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में पुष्पा वाइल्ड फायर साबित हुआ !

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ने के संकेत दे दिए हैं। फिल्म की अब तक की एडवांस बुकिंग जबर्दस्त रही है।  

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने अपनी रिलीज से पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर (pushpa 2 release date) को रिलीज होने वाली है |

लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग ने पहले ही भारत में ओपनिंग डे के लिए 30.88 करोड़ रुपये का (pushpa 2 advance booking opennind day collection) आंकड़ा पार कर लिया है। ये आंकड़े इस फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह को दर्शाते हैं। 

Pushpa 2 Advance Booking Collection

Pushpa 2 ने केवल तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि, हिंदी संस्करण ने अब तक 7 करोड़ 45 लाख रुपये और मलयालम संस्करण ने 46.69 लाख रुपये की कमाई की है। ये सभी एडवांस बुकिंग टूडी के लिए हुई है। वहीं, आईमैक्स टूडी और थ्रीडी फॉर्मेट्स में भी मजबूत बिक्री देखी गई है।

read more : Pushpa 2 Teaser Review in Hindi: इंतजार खत्म, ‘पुष्पा 2’ का टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, धमाकेदार है अल्लू अर्जुन की एंट्री

इन राज्यों से बटोरे इतने करोड़ (Pushpa 2 State Wise Collection)

तेलंगाना से फिल्म पुष्पा (pushpa 2 the rule) ने अब तक 6 करोड़ 76 लाख रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा ब्लॉक सीट के साथ 9 करोड़ 38 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

कर्नाटक में फिल्म ने 3 करोड़ 15 लाख रुपये (ब्लॉक सीट सहित 4.79 करोड़ रुपये) और महाराष्ट्र में 2 करोड़ 64 लाख रुपये की अब तक कमाई की है। 

Pushpa 2 Advance Booking Collection Worldwide

अब तक फिल्म पुष्पा 2 ने पूरे भारत में 16,006 शो के लिए लगभग छह लाख 59 हजार टिकट बेचे हैं। इस टिकट बिक्री से 21.49 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई है। वहीं, ब्लॉक सीट्स को शामिल करते हुए कुल एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 30.88 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने धूम मचाई है। अमेरिका में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की है।प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे ग्रॉस 303 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जिसमें से 233 करोड़ रुपये घरेलू बाजार से होने की उम्मीद है।

Pushpa 2 Cast

पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल (pushpa 2 cast and crew) भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज ने बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाल मचाया था।

इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को पैन-इंडिया स्टार के रूप में स्थापित कर दिया था। फिल्म में शानदार अदाकारी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था।

read more : Pushpa 2 Trailer Review: “3 साल बाद भी जलवा बरकरार, ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़!”

Exit mobile version