PV Sindhu Olympics 2024 Match : पीवी सिन्धु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली जीत हासिल करके मैडल की ओर एक और कदम बढ़ाया

PV Sindhu Olympics 2024 Match : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला मैच जीत लिया है | सिंधु ने मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दिया |

PV Sindhu Olympics 2024 Match

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics schedule) में दमदार शुरुआत की है | सिंधु ने 28 जुलाई को वूमेन्स सिंगल्स के ग्रुप-M में अपने पहला मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दीया |

सिंधु को मैच जीतने में मात्र 29 मिनट का समय लगा | अब सिंधु को 31 जुलाई (PV Sindhu Olympics 2024 Match) को एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा से अपना अगला मैच खेलना है | उस मैच को जीतने पर वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगी |

read more : India T20 Captain : श्रीलंका के खिलाफ सिरीज में हार्दिक पांडया को मिल सकती है T-20 की कप्तानी

सिंधु की निगाहें इतिहास रचने पर (PV Sindhu at Paris 2024 Olympics)

पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था | अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी (India at Paris Olympics 2024) बन जाएंगी | 29 साल की सिंधु पिछले कुछ समय से अपनी लय में नहीं चल रही हैं |

PV Sindhu at Paris 2024 Olympics

लेकिन सिन्धु ने कहा कि पिछले 8 महीने प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) के साथ समय बिताने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह लगातार तीसरा पदक जीतने के लिए तैयार है | पेरिस पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू हो जाएंगे |

पेरिस आने से पहले पीवी सिंधु ने जर्मनी के सारब्रुकेन में स्पोर्टकैंपस सार में अभ्यास किया जहां की परिस्थितियां फ्रांस की राजधानी के समान हैं | परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए सिन्धु ने अपने कमरे में एक हाइपोक्सिक चैंबर (कम ऑक्सीजन) बनाया और कुछ दिनों तक वहीं सोईं | हाइपोक्सिक चैंबर खिलाड़ी के शरीर को अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर खेलने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं |

read more : World Richest Cricket Board 2024 : दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन ? BCCI की आमदनी जानकर उड़ जाएंगे होश

सिंधु को इन शटर्स से मिलेगी टक्कर (Paris 2024 Olympics)

सिंधु की पहली बड़ी चुनौती राउंड ऑफ 16 में मिलेगी, जब वह टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक मुकाबले की उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी | बिंगजियाओ  को सिंधु ने उस मैच में 21-13, 21-15 से आसानी से हराया था |

Paris 2024 Olympic badminton

हालांकि बिंगजियाओ ने 2022 एशियाई खेलों में सिंधु से अपना पिछला मुकाबला जीता (Paris 2024 Olympics badminton) था | हेड टू हेड की बात करें, तो सिंधु के खिलाफ बिंगजियाओ का रिकॉर्ड 11-9 है | 

यदि बिंगजियाओ को हराकर सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं, तो चीनी खिलाड़ी चेन यूफेई (कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो) उनके सामने होंगी | भारतीय सुपरस्टार ने ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में किसी भी चीनी शटलर से कोई मैच नहीं हारा है,लेकिन यूफेई शानदार फॉर्म में हैं |

read more : India T20 NEW Captain : मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने बताया कि क्यों हार्दिक को हटाकर सूर्या को T-20 की कप्तानी सौपी

India at Paris Olympics 2024

मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ने इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर-1 एन सेयंग को हराया था | सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच जीते हैं | 

सेमीफाइनल में सिंधु (PV Sindhu) का सामना स्पेनिश दिग्गज कैरोलिना मारिन(Carolina Marin) से हो सकता है, जो हमेशा से उनकी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी रही हैं | मारिन के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, जिसमें वह 5-12 से पीछे हैं | इसी मारिन ने 2016 ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को मात दी थी |

read more : Bangladesh Women Vs India Women : टीम इंडिया ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में हासिल की रेकोर्ड़तोड़ जीत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top