News Jungal Media

मुनस्यारी से थल जा रहे PWD कर्मी की मौत, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पेड़ पर अटका मिला शव…

थल-मुनस्यारी सड़क पर शनिवार रात एक कार बेटुलीधार के पास 300 मीटर गहरी खाई में जा (Munsyari road accident) गिरी। हादसे में कार में सवार लोनिवि कर्मी की मौत हो गई।

News jungal desk: थल-मुनस्यारी सड़क पर शनिवार रात एक कार अचानक बेटुलीधार के पास 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार लोनिवि कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। 

बरनियां गांव निवासी लोनिवि के कर्मी मंगल सिंह नितवाल (47) मुनस्यारी से किसी काम के लिए थल के लिए निकले। रात करीब साढ़े  सात बजे परिजनों ने उन्हें फोन किया तो उनका फोन नही लगा । अनहोनी की आशंका से रात में ही गांव के लोग उनकी तलाश में निकले। अंधेरा होने पर ग्रामीणों को उनका कोई पता नहीं चला। 

रविवार सुबह हादसे का पता चलने पर नायब तहसीलदार भुवन लाल वर्मा समेत कई लोग घटनास्थल  पर पहुंचे जहां उनका शव खाई में एक पेड़ पर अटका मिला। विनोद पांगती, नवीन जंगपांगी, सुरेश, ईश्वर आदि ने खाई से लोनिवि कर्मी का शव निकाला। 

Read also: कब है छठ पूजा,क्या है पूजा का सही समय? नोट करें नहाय खाय-कब है ?

Exit mobile version