Site icon News Jungal Media

राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट पहुंचे, व्हीलचेयर से लाए गए पूर्व रेल मंत्री लालू यादव

मामले में ईडी की टीम भी जांच कर रही है. जांच के दौरान लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. वहीं, मुंबई, पटना और रांची में कई ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाली थी ।

News jungal desk : नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के पूर्व सीएम और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबडी देवी और बेटी मीसा भारती बुधवार को दिल्ली की अदालत में पहुच गए । लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती कोर्ट रूम-501 में पहुंचे हैं । बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कुल 16 आरोपियों को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तलब करा है ।

सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया था । और आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहते हुए 12 लोगो को ग्रुप डी मे रेलवे के विभिन्न जोन मे नौकरी दिया था नौकरी के बदले इनकी ज़मीन ले ली गई थी ।

मामले में सीबीआई की लालू और उनके परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर रही है । और सीबीआई की टीम ने लालू प्रसाद यादव से जहां दिल्ली में पूछताछ करी थी । और वहीं, बिहार में राबड़ी देवी के आवास भी सीबीआई टीम पूछताछ करने गई थी । और लालू के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस कार्रवाई को राजनीतिक कदम बताया है । इस मामले में लालू औऱ उनके परिवार के अलावा, कुल 16 आरोपी हैं. सीबीआई टीम मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।

इस मामले में ईडी की टीम भी जांच कर रही है। और जांच के दौरान लालू प्रसाद यादव से जुड़े कई रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था । और वहीं, मुंबई, पटना और रांची में कई ठिकानों पर भी ईडी ने रेड डाली थी ।

Read also : बोलने की आजादी’ वाले बयान पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर दागे सवाल

Exit mobile version