राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान किया, जानें कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके नाम पुरुष एकल वर्ग में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं, जोकि टेनिस के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब सिर्फ सर्बिया के नोवाक जोकोविच के नाम हैं।

नडाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। उनके करियर में 92 एटीपी एकल खिताब शामिल हैं, जिसमें 36 मास्टर्स टाइटल और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी है। नडाल उन तीन पुरुष खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा किया है, जो टेनिस इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।

पिछले महीने नडाल ने लावेर कप से हटने का निर्णय लिया था, जिसे उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट माना जा रहा था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद यह घोषणा की थी कि लावेर कप उनका आखिरी बड़ा इवेंट होगा। नडाल ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि 2024 का टेनिस टूर उनका अंतिम सीजन होगा। इस सीजन में उनका रिकॉर्ड 12-7 का रहा। वह आखिरी बार पेरिस ओलंपिक में नजर आए थे, जहां उन्हें दूसरे दौर में जोकोविच से हार मिली थी।

नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

38 वर्षीय नडाल 19 से 21 नवंबर के बीच मलागा में नीदरलैंड्स के खिलाफ डेविस कप में अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे। इसके साथ ही टेनिस कोर्ट पर उनका शानदार करियर समाप्त होगा। पुरुष टेनिस के “फैब थ्री” के रूप में पहचाने जाने वाले रोजर फेडरर, नडाल और जोकोविच में अब सिर्फ जोकोविच ही पेशेवर टेनिस में खेलते रहेंगे। फेडरर ने पहले ही संन्यास ले लिया था, और अब नडाल भी टेनिस को अलविदा कह रहे हैं।

संन्यास का एलान करते हुए नडाल ने कहा, “मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे हैं, खासकर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं बिना सीमाओं के खेल सकता हूं।”

इसे भी पढ़ें: वेट्टैयन मूवी रिव्यू: आमने-सामने अमिताभ बच्चन रजनीकांत, एनकाउंटर की पिच पर कमजोर पड़ती कहानी

2005 में पहला फ्रेंच ओपन जीता था

नडाल ने पहली बार 2005 में सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। इसके बाद अगले 18 वर्षों में उन्होंने 14 बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। नडाल ने 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन जीता। इसके अलावा उन्होंने दो बार (2009, 2022) ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2008 और 2010 में विंबलडन तथा 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया।

ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक जीत नडाल के करियर का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला माना जाता है, जिसमें उन्होंने फेडरर को 6-4, 6-4, 6-7(5), 6-7(8), 9-7 से हराया था।

चोट से जूझते रहे नडाल

हाल के वर्षों में नडाल चोटों से लगातार जूझ रहे थे, जो उनके संन्यास का एक बड़ा कारण भी बना। हालांकि, उन्होंने चोट के बावजूद कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले खेले। नडाल इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने फ्रेंच ओपन में भाग लिया था। हालांकि, उन्हें पहले ही दौर में एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में उनका ध्यान मुख्य रूप से क्ले कोर्ट पर खेलने पर था, और उन्होंने रोलां गैरों में शिरकत की थी। इसके अलावा, उन्होंने एकल के साथ-साथ कार्लोस अल्कारेज के साथ युगल में भी खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *