Wayanad lok sabha election results 2024

रायबरेली या वायनाड: किस तरफ जायेंगे आखिर राहुल गांधी?

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी बेहद आनंदित है। राहुल गांधी इस बार रायबरेली और वायनाड दोनों लोकसभा सीटों से विजयी हुए हैं | ऐसे में सवाल यह है कि रायबरेली या वायनाड? राहुल गांधी आखिर किस सीट को छोड़ेंगे?

रायबरेली या वायनाड

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से 3,64,422 मतों से जीत दर्ज की है। वहीं, रायबरेली लोकसभा सीट (Raebareli Election 2024 Result) पर भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की हैं। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार विजयी हुए है | उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को 3.64 लाख से अधिक मतों से हराया |

Raebareli Election 2024 Result

राहुल गांधी से जब प्रेसवार्ता में पूछा गया था कि, वह किस सीट पर रहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा कि मैं दोनों सीटों पर जीता हूँ | राहुल जी ने वायनाड (Wayanad lok sabha election results 2024) और रायबरेली की जनता का इस जीत के लिए धन्यवाद भी दिया था |

रायबरेली या वायनाड

Rahul Gandhi Lok Sabha Seat

4 जून को लोकसभा चुनाव (Indian general election 2024) के रिजल्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा था, “मैंने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है | मैं दोनों लोकसभा सीटों के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ | उन्होंने कहा था कि पहले मैं चर्चा करूँगा और फिर फैसला लूँगा कि मैं किस सीट पर बना रहूँगा |”

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट (Raebareli lok sabha) से सांसद बन सकते है | सूत्रों के मुताबिक रायबरेली में राहुल गांधी ने ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल की है | इसके साथ ही गांधी परिवार का रायबरेली सीट से काफी पुराना रिश्ता भी है |

ये भी पढ़े: Nitish Kumar: बिहार बना किंग मेकर तेजस्वी ने रखी अपनी 3 डिमांड;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *