जगह-जगह कांग्रेसजनों ने किया जोरदार स्वागत
कानपुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 39वें दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कानपुर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश में यात्रा का यह छठवां दिन था। झाड़ी बाबा पर पहुंचते शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, छात्र संगठन के लोगों ने राहुल पर फूल बरसाये। बुधवार को घण्टाघर चौराहे पर उनका 9 मिनट का भाषण लोगों को छू गया। उन्होंने दोहराया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल ली है। राहुल ने पिछड़ी, दलित, आदिवासी जातियों और अल्पसंख्यकों की पीड़ा सुनाकर लोगों से जुड़ने की कोशिश की। भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाने पर रहे।
राहुल गांधी ने कहा कि वह फाइनेंसियल सर्वे कराएंगे। यह पता लगाएंगे कि किसके पास कितना पैसा है। देश की सबसे बड़ी दस कंपनियों में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग की इनमें कोई भागीदारी नहीं है। जातीय गणना कराने और वंचितों की हकमारी पर बोलते हुए उन्होंने खुद जनता से जातीय आंकड़ा पूछा और बताने लगे कि पिछड़े लोग इस देश मे 50 प्रतिशत हैं। अल्पसंख्यक 15 प्रतिशत, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी हैं। करीब 90 प्रतिशत आबादी परेशान है। उनमें गुस्सा भरा है।
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
महिला कांग्रेस की प्रान्तीय अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर की अगुवाई में भारी संख्या में महिलाओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।
पूर्व कांग्रेस राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘‘ लखनऊ मे एक दिन पूर्व विश्राम के पश्चात उन्नाव जनपद मे प्रवेश और भव्य स्वागत के उपरांत शुक्लागंज होते हुये गंगापुल से कानपुर महानगर के झांडी बाबा पड़ाव आगमन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष ,संजीव दरियाबादी राहुल राय, राहुल रिछारिया, सोहिल अख्तर अंसारी के साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने यात्रा के आगाज पर माननीय राहुल गांधी को बुके व फूलमालाओं से स्वागत किया। यात्रा मे चल रही जीप मे जहां राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर मौजूद थे वहीं, यात्रा मे जीप के ठीक पीछे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सुप्रिया श्रीनेत, सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित राष्ट्रीय व प्रदेश के अनेक गणमान्य नेता जो अलग-अलग वाहनो से कतारबद्ध होकर चल रहे थे। उनका भी उपस्थित कांग्रेसजनो ने फूलमालाओ व पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। यात्रा के अपने निर्धारित मार्ग की ओर अग्रसर होने से पूर्व झांडी बाबा पड़ाव पर एकत्रित जनसमूह ने न केवल गर्मजोशी के साथ स्वागत किया बल्कि यात्रा के मार्ग पर स्थित जुहारी देवी कालेज पनचक्की चैराहा, नरौना माल रोड़ चैराहा, घसियारी मंडी, हूलागंज चैराहा व सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर अलग-अलग स्वागत मंच लगाकर सर्वश्री पवन गुप्ता, नरेश त्रिपाठी, पीएस बाजपेई, एचएन तिवारी, लल्लन अवस्थी, सुधीर साहू, करिश्मा ठाकुर, मोहित मिश्रा व विनय पाण्डेय आदि ने भी राहुल गांधी का फूलमालाओ व पुष्पवर्षा करके गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कानपुर महानगर गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह ने कानपुर नगर के सिक्खो की ओर से राहुल गांधी को सरोपा भेंट करने के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया। यात्रा के घण्टाघर आगमन से पूर्व बनाये गये वैकल्पिक मंच से जहां भारी संख्या मे उपस्थित जनसमूह को नियोजित करने तथा अनौपचारिक सभा भी हुई जिसका संचालन प्रदेश महासचिव कानपुर प्रभारी संतराम नीलांचल व शहर उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने किया।
सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष नरेश कटियार, अमित पांडे, पूर्व विधायक नेकचन्द्र पाण्डेय, भूधर नारायण मिश्र, गणेश दीक्षित, प्रदेश के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, आलोक मिश्रा, करिश्मा ठाकुर, शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, दिलीप बाजपेई, सुशील तिवारी, सुनील राठौर सहित आसपास के जिलो से आये जिला एवं शहर अध्यक्षो ने भी सभा को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से सिराज कुरैशी, शकील मंसूरी, जावेद जमील उस्मानी, रामाश्रय पाल, रामदौर सविता, नसीम अंसारी, संजय बाथम, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अब्दुल माबूद, के0जी0 गुप्ता, चंद्रमणि मिश्र, विशाल सोनकर, मुकेश बाल्मीकी, संतोष गुप्ता आदि सहित भारी संख्या मे उपस्थित कांग्रेसजनो व समर्थको ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।