Site icon News Jungal Media

संजय सिंह के घर हुई छापेमारी, मंत्री गोपाल राय का बयान- गंदी राजनीति के तहत हो रहा काम

संजय सिंह पर हो रही छापेमारी पर मंत्री गोपाल राय का बयान,गंदी राजनीति के तहत हो रहा काम जबकि घर से नही मिली चवन्नी

News jungal desk :- संजय सिंह के यहां जो छापेमारी को लेकर दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह के यहां जो छापेमारी हो रही वह कोई पहली बार नहीं की जा रही है . बता दें कि ईडी ने पूरे देश भर में 1000 से ज्यादा जगह पर सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की है.

लगभग डेढ़ साल हो गए डेढ़ साल से जांच चल रही है, लेकिन आज तक चवन्नी भी बरामद नहीं हुई, लेकिन फिर भी छापेमारी की जा रही है जबकि संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला है।

यह गंदी राजनीति के तहत कराया जा रहा है , देश में जो ग्राउंड से रिपोर्ट आ रही है उनको ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव हार रही है. प्रधानमंत्री जी को यह लग रहा है जनता का समर्थन कम हो रहा है. इस बौखलाहट में अगर वह सोचते हैं,तो विपक्ष की आवाज को छापेमारी करके गिरफ्तारी करके पत्रकारों को डरा करके चुप कर दिया जाएगा तो मुझे लगता है इतिहास इस बात का गवाह है. इसका परिणाम उल्टा हुआ है। इस तरह से छापेमारी हुई है वह इसी बात को दर्शाता है कि कहीं ना कहीं चुनाव हारने की जो खबरें हैं उसके बौखलाहट में करवाई जा रही है .

यह भी पढे : सतना में दो मंजिला इमारत हुई धराशाई ,6 लोग घायल एक की मौत

Exit mobile version