Site icon News Jungal Media

चुनाव के चलते रायपुर कलेक्टर ने दिए शराब की दुकानें बंद करने के आदेश, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है। सभी शराब दुकानों को 17 नवंबर तक बंद किया गया है।

News jungal desk: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। सभी शराब दुकानों को 17 नवंबर तक बंद किया गया है। आपको बता दे कि वोटिंग को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे नरेन्द्र ने सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है। इस विषय में आबकारी विभाग ने जिला प्रशासन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को जानकारी देते हुए सभी मदिरा दुकानों को बंद कर दिया है।

चुनाव को देखते हुए बीते दिनों बुधवार से ही सभी मदिरा दुकानों को बंद कर दिया गया है। विधानसभा 2023 चुनाव को शांतिपूर्वक करने के लिए यह अहम कदम उठाया गया है। इस समय में किसी भी प्रकार के अवैध शराब बिक्री करने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें देशी मदिरा दुकाने, विदेशी मदिरा दुकाने, होटलबार, असैनिक विनोदगृह भी बंद रखे जाने के सख्त आदेश दिए गए हैं। उक्त अवधि में मदिरा की कोई भी दुकान, रेस्ट्रोरेन्ट, होटल, क्लब और मदिरा बेचने की अनुमति नहीं है। 

Read also: विराट के शतक से खुश हुए फैंस, बांटी फ्री में बिरयानी, काफी संख्या में जमा हुए लोग, लगा जाम…

Exit mobile version