
News jungal desk:— इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) अपने पॉपलुर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फैंस को भी करण का ये सो खूब पसंद आता है और सभी इसके लेटेस्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इस बार करण जौहर (Karan Johar) के शो का 8वां सीजन है, जिसके दो एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। वहीं, अब दर्शको को शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
‘UT69’ को लेकर चर्चा में
बता दें कि इन दिनों राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी फिल्म ‘UT69’ को लेकर चर्चा में है। बीते दिन यानी 3 नवंबर को ये फिल्म रिलीज हुई है। इस बीच राज कुंद्रा (Raj Kundra) से करण जौहर के चैट शो को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान करण से पूछा गया कि क्या वो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं? इस पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने जवाब देते हुए कहा कि इस शो से किसी का भला नहीं हुआ है। राज कुंद्रा (Raj Kundra) से इस बयान से ऐसा लग रहा है कि वो इस बार करण जौहर (Karan Johar) के शो में नहीं जाएंगे।
Read also:— Bhiwani Crime: रेलवे में नौकरी दिलाने का किया वादा, ठगे सात लाख रुपये, ज्वाइनिंग लेटर निकला फर्जी…