राजा भैया का अवैध रिश्ता, और तलाक मामले में भानवी सिंह ने कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब !

राजा भैया पर और उनकी पत्नी भानवी सिंह ने तलाक मामले पर दायर जवाब में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पति ने तलाक मामले को लेकर झूट गढ़ा है

News Jungal Desk :- कुंडा से विधायक राजा भैया पर और उनकी पत्नी भानवी सिंह ने तलाक मामले पर दायर जवाब में गंभीर आरोप लगाए हैं। हालाॅकि भानवी सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाएं है और कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं ।उन्होंने कहा कि पति के तलाक को लेकर प्रापर्टी मामले में झूट गढ़ा है । मैने उनके अवैध रिश्ते और प्रताड़ना का विरोध किया है । इसी विरोध को लेकर पति राजा भैया Raja Bhaiya ने मेरे ऊपर फायरिंग भी की और मारा -पीटा ,डरवाया धमकाया इसके बाद तलाक का मुकदमा भी दायर कर दिया।

25 अप्रैल 2015 को भानवी सिंह ने साकेत कोर्ट में अपने जवाब में उनके साथ की गई मारपीट की घटना का जिक्र किया है । और साथ ही 2020 से राजा भैया ने भनवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है । आगे भानवी सिंह ने बताया कि उन्हे बुरी तरीके से पीटा गया था और इसके बाद उन्हें इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती कराया गया था भानवी ने अपने दाखिल किये गए जवाब में मेडिकल रिपोर्ट्स भी लगाईं ।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है चुकंदर,खून की कमी को करता है दूर,जानें इसके फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *