Rajnikanth की Jailer दे रही Gadar 2 को मात, फिल्म ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

News Jungal Desk:– इन दिनों हर तरफ Sunny Deol और Ameesha Patel की ‘Gadar 2’ की ही चर्चा हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर पकड़ भी बना रखी है और जमकर कमाई करने में लगी हुई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Rajnikanth की फिल्म ‘Jailer ’ ने 8वें दिन सिर्फ भारत में 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म का कुल केलक्शन 225.65 करोड़ हो गया है।

साथ ही ये किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि Jailer कॉलीवुड की दुनियाभर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है। फैंस से लेकर हर किसी के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Rajnikanth की फिल्म Jailer ने दुनियाभर में 411 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इस फिल्म का इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 264 करोड़ का है। साथ ही अगर सनी देओल की Gadar 2 की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 338.5 करोड़ का कारोबार किया है।

Read also: Gadar 2 जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम दूर है,जानें 7वें दिन का कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *