News Jungal Media

Ramayana : सीता मां के किरदार से आलिया भट्ट ने खुद को किया अलग,रॉकी भाई निभाएंगे रावण का किरदार

News jungal desk:– पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक माहौल बना हुआ है। नितेश तिवारी की इस फिल्म में Alia Bhatt और Ranbir Kapoor को राम और सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया था। इसके बाद फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे

इन चर्चाओं के बीच सबसे अधिक शोर तब मचा, जब खबर आई कि kgf फेम यश रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे। लेकिन बीच में इस बात की भी खबर थी कि यश रावण का किरदार नहीं निभाएंगे।

इस फिल्म के छोटे से छोटे एंगल पर बारीकी से काम किया जा रहा है ताकि बड़े पर्दे पर हर डिटेल सही जाए। वहीं, रावण की भूमिका पर काम आगे बढ़ रहा है और निर्माता यश (yash) के साथ कुछ लुक टेस्ट कर रहे हैं। हालांकि, यश (yash) को भी अभी तक इस रोल के लिए फाइनल नहीं किया गया है।

Read also : हिमाचल के कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढहे 4 मंजिला इमारत सहित 3 भवन

Exit mobile version